अमेरिका में कोविड-19 से एक दिन में 2,713 नई मौतें दर्ज

वॉशिंगटन, 3 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 2,713 लोगों की जानें चली गई हैं। अप्रैल के बाद से यह पहली बार है, जब एक दिन में इतने अधिक लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक मरने वालों की संख्या कुल 273,316 हो गई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है।

यूनिवर्सिटी के हालिया आंकड़ों के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका इस वक्त वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां बुधवार को 195,121 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है, जिसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या कुल 13,916,543 तक पहुंच गई है।

कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के मुताबिक, इस बीच बुधवार को अस्पतालों में फिलहाल रहने वाले कोरोना के मरीजों की भी संख्या बढ़कर 100,226 तक पहुंच गई है।

विस्कॉन्सिन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को सीएएनएन को बताया, “हमारे अस्पतालों के आईसीयू और आपातकालीन कमरों में प्रसार निरंतर जारी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *