हैदराबाद, 3 सितंबर (UITV/आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने आस्ट्रेलिया के स्ट्राइकर जोएल चियानीज के साथ एक साल का करार किया है। क्लब ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। वह आस्ट्रेलिया के फुटबाल क्लब पर्थ ग्लोरी से भारतीय क्लब में आ रहे हैं।
जोएल ने कहा, “मैं हैदराबाद एफसी के साथ खेलने को उत्साहित हूं। मैं टीम के साथियों और उनके साथ काम करने को लेकर तैयार हूं। मेरे पास जो भी मैसेज आ रहे हैं वो सभी पॉजिटिव रहे हैं, इसलिए मैं पहले से ही स्वागत जैसा महसूस कर रहा हूं।”
हैदराबाद एफसी के सह-मालिक वरुण त्रिपुरानेनी ने कहा, “जोएल काफी शानदार खिलाड़ी हैं और हमें उन्हें कुछ समय से देख रहे थे। वह ए-लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि एशिया में उनके खेलने का अनुभव हमारे काम आएगा। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई जगहों पर खेल सकते हैं।”