आयोग ने बंगाल में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर दिए सख्त एक्शन के निर्देश

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)| कोरोना के गंभीर खतरे के बीच पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल के पालन को लेकर चुनाव आयोग गंभीर हुआ है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र और आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को बंगाल के मुख्य सचिव, अपरसचिव गृह सहित अन्य अफसरों के साथ वर्चुअल बैठक लेकर कई निर्देश जारी किए। आयोग ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल या नेता चुनाव प्रचार के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्य चुनाव आयुक्त को बैठक के दौरान बताया गया कि आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने 2.46 करोड़ मास्क और 17 लाख से अधिक फेसशील्ड मतदान कर्मियों को बांटे। इसी तरह ग्लव्स, सैनिटाइजर, प्लास्टिक बैग, पीपीई किट आदि उपकरण भी चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को दिए गए। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कमीशन के निर्देश पर सभी 294 विधानसभाओं में नोडल हेल्थ अफसर नियुक्त किए गए हैं। चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना के कारण कदम-कदम पर सावधानी बरतने की जरूरत है। उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *