यरुशेलम, 1 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| इजरायल में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर तीस लाख तक पहुंच गई है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल में 20 दिसंबर, 2020 से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में यहां की आबादी लगभग 93 लाख लोगों में से 32.2 प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
आंकड़ों से यह भी पता चला है कि 70 साल से ऊपर की उम्र के 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
इजरायल में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 640,644 है, जिनमें से 72,026 सक्रिय है। जबकि यहां मरने वालों का आंकड़ा 4,745 तक पहुंच गया है। हालांकि अस्पतालों में भर्ती 1,814 मरीजों में से गंभीर हालतों वाले मरीजों की संख्या घटकर 1,162 हो गई है और 563,873 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं।