ओटावा, 10 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| कनाडा इस वक्त कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और इसी बीच देश ने फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 की वैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो ने यह कहा था कि इस साल के अंत तक लोगों में टीके का वितरण करने के लिए उन्हें वैक्सीन की 249,000 खुराकें मुहैया कराई जाएंगी और अब बुधवार को वैक्सीन को सहमति दिए जाने की बात सामने आई है।
फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक के अगले हफ्ते तक कनाडा में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है और जिसके एक या दो दिन के भीतर कनाडा के 14 प्रमुख शहरों में इन्हें भेजे जाने की योजना है। सबसे पहले प्राथमिकता की सूची में आने वाले लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
यहां की सरकार का कहना है कि उनका लक्ष्य साल 2021 के सितंबर तक अधिक से अधिक लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का है।