बीजिंग, 22 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद सोमवार को 13 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि 166 रोगियों का इलाज अभी भी चल रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर सोमवार तक 80,497 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
चीन में सोमवार तक कोरोना के कुल 85,297 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 4,634 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।