हैदराबाद, 23 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| तेलंगाना के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि यहां कोरोनावायरस से लगातार ठीक हो रहे मरीजों के साथ रिकवरी दर 95.20 फीसदी तक पहुंच गई है। बीते 25 घंटों में राज्य में 1,015 लोग वायरस को मात दे चुके हैं, जिसके साथ यहां अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2,51,468 हो गई है। यहां रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 93.7 फीसदी की तुलना में बेहतर है।
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 602 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिन्हें मिलाते हुए राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2,64,128 तक पहुंच गया है। दैनिक स्तर पर मामलों की संख्या में इस बीच गिरावट देखने को मिल रही है क्योंकि साप्ताहिक परीक्षणों की संख्या में कमी आई है।
बीते 24 घंटों में वायरस की चपेट में आकर तीन और लोगों की मौत हो गई है, जिन्हें लेकर यहां मौत का आंकड़ा 1,433 तक पहुंच गया है।
राष्ट्रीय औसत 1.5 फीसदी के मुकाबले यहां मृत्यु दर 0.54 फीसदी पर बनी हुई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के मुताबिक, यहां 44.96 मौतें कोविड के चलते हुई हैं, जबकि 55.04 अन्य स्वास्थ्य जनित कारणों के चलते हुई हैं।