तेलंगाना में कोविड-19 के 152 नए मामले

हैदराबाद, 2 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| तेलंगाना में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 152 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान महामारी से एक की जान गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। इन नए आंकड़ों के साथ राज्य में संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 2,94,739 और 1,602 हो गई है।

लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के मुताबिक, राष्ट्रीय औसत 1.4 प्रतिशत के मुकाबले यहां मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत पर बनी हुई है।

कोविड-19 से हुई 44.96 फीसदी मौतों में 55.04 फीसदी मरीज एक से अधिक बीमारियों से पीड़ित थे।

बीते 24 घंटे में कोरोना से 221 लोगों की रिकवरी हुई है, जिन्हें शामिल करते हुए कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 2,91,115 है।

राष्ट्रीय औसत 97 की तुलना में यहां रिकवरी दर 98.77 फीसदी पर बनी हुई है।

राज्य में सक्रिय मामलों की भी संख्या घटकर 2,022 हो गई है। इनमें 659 ऐसे मरीज भी शामिल हैं, जो होम या संस्थागत आइसोलेशन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *