हैदराबाद, 7 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| तेलंगाना में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 379 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान तीन मौतें हुई हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। इन नए मामलों की संख्या को मिलाते हुए राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,88,789 हो गई है, जबकि अब तक 1,559 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के मुताबिक, राष्ट्रीय औसत 1.4 प्रतिशत की तुलना में मृत्यु दर यहां 0.53 प्रतिशत पर बनी हुई है। जहां 44.96 फीसदी मौतें कोविड के चलते हुई हैं, वहीं 55.04 फीसदी मौतों की वजह अन्य कई गंभीर स्वास्थ्य जनित समस्याएं रही हैं।
वायरस से बीते 24 घंटे में कुल 305 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और इसके साथ ही अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,82,177 हो गई है। राष्ट्रीय औसत 96.4 प्रतिशत की तुलना में यहां रिकवरी दर 97.73 प्रतिशत पर बनी हुई है।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5,053 है, जिनमें से 2,776 होम आइसोलेशन या संस्थागत अलगाव में हैं।