सोल, 15 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि देश का मकसद है कि जून के आखिर तक 1.2 करोड़ लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज दे दिया जाए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 26 फरवरी से हुई थी। अब तक यहां कुल 5,88,958 लोगों को वैक्सीन का पहली डोज दी जा चुकी है। इसमें ज्यादातर लोग 65 साल से ज्यादा उम्र के रोगी, नर्सिग होम में रहने वाले लोग और कोविड-19 रोगियों के इलाज में लगे मेडिकल स्टॉफ के लोग हैं।
कोरिया डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार टीकाकरण का पहला चरण मार्च के आखिर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं दूसरा चरण मार्च से जून के चौथे हफ्ते तक चलना है। इसमें ऐसे 6 समूहों के लोगों को शामिल किया गया है, जिन्हें कोविड संक्रमण को लेकर ज्यादा खतरा है।
इसमें प्री-स्कूल्स, डेकेयर सेंटर, प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक और हेल्थकेयर वर्कर शामिल हैं। इसके अलावा ऐसे पेसेंट जिन्हें किडनी की गंभीर बीमारी, श्वसन संबंधी बीमारी हैं। जरूरी सेवाओं में लगे लोग जैसे मेडिकल स्टॉफ, पुलिस, दमकलकर्मी, अस्पताल और फार्मेसी का स्टाफ और सैनिक आदि शामिल हैं। इसके बाद जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे चरण के टीकाकरण में आम जनता को वैक्सीन दी जाएगी।
बता दें कि दक्षिण कोरिया ने सितंबर तक अपनी आबादी के 70 प्रतिशत हिस्से का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।