देश में कोविड के 11,831 नए मामले, 84 मौतें दर्ज

नई दिल्ली, 8 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| देश में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट का ट्रेंड लगातार जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में केवल 11,831 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद सोमवार को मामलों की कुल संख्या 1,08,38,194 हो गई है। वहीं 84 नई मौतों के बाद देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,55,080 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी। पिछले कई दिनों से देश में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या 15 हजार से कम दर्ज हो रही है। वहीं मौतों का आंकड़ा भी एक महीने से 200 से कम रहा है।

19 जनवरी को देश में इस साल के सबसे कम 10,064 नए मामले दर्ज हुए थे। वहीं पिछले साल 3 जून को अब तक के सबसे कम 9,633 मामले दर्ज किए गए थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 11,904 रोगियों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,05,34,505 हो गई है। अब रिकवरी दर 97.2 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक 7 फरवरी तक 20,19,00,614 नमूनों का परीक्षण किया गया है। वहीं रविवार को 5,32,236 नमूनों का परीक्षण किया गया था।

बता दें कि कोरोनावायरस वैक्सीन – कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। इसके तहत अब तक 58,12,362 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीन डोज देने के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है, जबकि कई देशों ने हमसे पहले टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *