नई दिल्ली, 10 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| भारत में कोरोनावायरस मामलों की दैनिक संख्या में गिरावट बुधवार को भी जारी रही। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 11,067 नए मामले और 94 मौतें दर्ज हुईं हैं। देश में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 1,08,58,371 और मरने वालों की संख्या 1,55,252 हो गई है। वैसे पिछले 2 हफ्तों से देश में रोजाना 15 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दैनिक मौतों का आंकड़ा बीते एक महीने से ज्यादा से 200 से कम रहा है।
देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1,41,511 है। वहीं 1,05,61,608 लोग इस घातक बीमारी से उबर चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 97.27 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मंगलवार को कहा कि 9 फरवरी को 7,36,903 परीक्षण होने के बाद देश में अब तक परीक्षणों की कुल संख्या 20,33,24,655 हो गई है।
बता दें कि कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की मंजूरी के बाद 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। इसके तहत अब तक 66,11,561 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।