गाजियाबाद, 1 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)| कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में देशभर में सोमवार से कोरोना वैक्सीन के अगले चरण के तहत सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना का टीका लगवाया। वहीं, गाजियाबाद स्थिति यशोदा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में लोग सुबह से टीका लगाने के लिए उत्साहित नजर आए। हालांकि सुबह सुबह रजिस्ट्रेशन करने में लोगों को समस्याएं आईं लेकिन फिलहाल सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन होने के बाद टीका लगाया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन के लिए निजी अस्पतालों को भी अनुमति दी गई है।
इस चरण में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही 45 से 60 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जा रहा है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।
यशोदा अस्पताल के डॉ. सुनील डागर ने आईएएनएस को बताया कि, इस चरण के लिए सरकार की तरफ से आज 100 डोज दी गई है, वहीं अभी तक हम करीब 30 लोगों का टीकाकरण कर चुके हैं। जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करा लिया है और जो अभी आ रहे हैं उन सब को मिलाकर हमें कुल 30 डोज लगानी है।
जिन 30 लोगों को टीका लगाया गया है उनमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं देखी गई है। अस्पताल में हमारा स्टाफ टीका लगाने आ रहे लोगों की जानकारी लेकर एक टोकन दे देते हैं। उसके बाद वह रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीकाकरण के 30 मिनट तक ऑब्सर्वेशन किया जाता है।
अस्पताल में टीका लगवाने पहुंचे, गाजियाबाद निवासी विनोद खन्ना ने आईएएनएस को बताया, टीकाकरण के लिए किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई, आराम से सारी चीजें हो गई हैं। वहीं जो टीका लगाने के लिए शुल्क लिया जा रहा है इससे भी भी मैं संतुष्ट हूं।
प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोरोना के टीकाकरण के लिए 250 रुपये की अधिकतम सीमा तय की गई है। इस तरह कोरोना टीके की दो खुराक के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे। राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
यदि किसी व्यक्ति को कोरोना का टीका लगवाना है तो सबसे पहले उसे इसके लिये रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आप खुद कोविन 2.0 पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं आरोग्य सेतु ऐप के जरिये कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, इसके अलावा आप अपने नजदीक के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
कोविन ऐप या वेबसाइट पर जा कर अपना मोबाइल नंबर डालें, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा, इसके बाद आपको अपना नाम, उम्र, लिंग आदि की जानकारी देनी होगी और एक फोटो पहचान पत्र अपलोड करना होगा।
अगर आपकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और दूसरी बीमारियों से गश्त हैं तो उसका सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। अब आपको टीकाकरण केंद्र और तारीख का चुनाव करना होगा, एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 अपॉइंटमेंट्स लिए जा सकते हैं।
हालांकि 60 से ज्यादा उम्र वाले लोग फोन से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको कॉल सेंटर का नंबर 1507 डायल करना होगा। वहीं 45-60 आयुवर्ग के जो लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।
इस कैटेगरी में 20 बीमारियों की पहचान की गई है। 60 से ऊपर के लोगों के किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें आधार कार्ड के माध्यम से अपनी पहचान को मान्य करना होगा।