फ्रांस में कोविड के 25 हजार नए मामले, लेकिन अस्पतालों पर घटा दबाव

पेरिस, 7 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 25,379 मामले सामने आए हैं। पिछले हफ्ते में यह दैनिक मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार देश के अस्पतालों पर लगातार दबाव कम होता जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस में अब तक कुल 27,05,618 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही वह दुनिया में अमेरिका, भारत, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद छठे स्थान पर है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 163 की कमी आई है। अब यहां 24,741 लोग अस्पताल में हैं, जिनमें से 2,625 लोग आईसीयू में हैं।

इस महामारी के कारण अब तक देश में 66,565 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को ही 283 मरीजों की जान गई।

फ्रांस में 27 दिसंबर, 2020 से टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। सबसे पहले नसिर्ंग होम के निवासियों और स्टाफ को वैकसीन दिया जा रहा है। इसके बाद फरवरी से गंभीर बीमारियों से पीड़ित करीब 1.4 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। फिर आम लोगों के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

हालांकि पोलस्टर एल्बे द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार 1,002 उत्तरदाताओं में से 45 प्रतिशत ने टीकाकरण कराने से इनकार कर दिया, वहीं 75 प्रतिशत ने सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम को अस्वीकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *