फ्रांस में पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना से हुईं अधिक मौतें

पेरिस, 2 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना से 455 नई मौतें हुई हैं और 25 जनवरी के बाद से यह पहली दफा है, जब यहां दैनिक हताहतों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में इनका खुलासा हुआ है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नए आंकड़े को शामिल करते हुए इस वक्त यहां मरने वालों की संख्या 76,657 पर बनी हुई है, जो अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको, भारत, ब्रिटेन और इटली के बाद सातवें नंबर पर है।

यहां एक दिन में अस्पतालों में एडमिट हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है और इसी के साथ यहां इस वक्त अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 27,914 है।

यहां सोमवार को गहन चिकित्सा विभाग में गंभीर हालत में 70 मरीजों की भर्ती हुई है, जो रविवार को एडमिट हुए 45 मरीजों से अधिक है। यहां कुल 3,228 आईसीयू बेडों पर कोरोना के मरीज हैं।

सोमवार को 4,347 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,260,308 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *