कोलकाता, 2 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में एक और मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री तपस रॉय का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया है। रॉय का गुरुवार को कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। गुरुवार को ही रात दस बजे एक वरिष्ठ अधिकारी ने तपस रॉय को जानकारी दी कि वो कोरोना से संक्रमित हैं।
रॉय को कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनमें कोविड के लक्षण फिलहाल नहीं हैं। उनकी स्थिति भी ठीक है।
इसके साथ ही रॉय की पत्नी और बेटी भी घर पर ही आइसोलेशन में चले गए हैं।
इससे पहले एक और मंत्री संटूराम पखीरा कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।
बंगाल में कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिसमें परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस, खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक और पशुपालन मंत्री स्वपन देबनाथ शामिल हैं। वे सभी अब ठीक हो गए हैं।