सोफिया, 25 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में बुल्गारिया में कोरोनावायरस से 48 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,026 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि इस बीच कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,733 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 242,124 हो गई है। वहीं इस दौरान घातक वायरस 505 लोग रिकवर हो चुके हैं, जिससे यहां कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 202,005 हो गई है।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटों में बुल्गारिया में कोरोनावायरस टीकों की 20,236 खुराकें लगाई जा चुकी हैं, जिससे यहां अब तक 168,462 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है|