नई दिल्ली, 14 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)| संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रहलाद सिंह पटेल और मंगोलियाई संस्कृति मंत्री, चिनबैट नोमिन के बीच गुरुवार को आयोजित एक वर्चुअल बैठक में दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत कई साझा हितों वाले मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में इस पर बल दिया गया कि मई, 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगोलिया की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान स्थापित हुई हमारी रणनीतिक साझेदारी आगे भी कायम रहेगी तथा यह निरंतर मजबूत होती रहेगी।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री पटेल ने इस पर बल दिया कि भारत और मंगोलिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (सीईपी) वर्ष 2023 तक जारी रहेंगे और विशिष्ट क्षेत्रों के अंतर्गत सहयोग पर भारत और मंगोलिया के संस्कृति मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच विस्तृत बैठकों में परिचर्चा की जाएगी।