नई दिल्ली, 18 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 22,890 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या देश में बढ़ कर 99,79,447 हो गई। इसी दौरान देश में 338 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,44,789 तक पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। इस वायरस से अब तक देश में 95,20,827 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 31,087 मरीज शामिल हैं। देश में फिलहाल 3,13,831 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। रिकवरी रेट 95.40 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में अब तक 15,89,18,646 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 11,13,406 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटों में हुई है।
कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 18,84,773 मामले दर्ज हो चुके हैं। 70 फीसदी मामले 10 राज्यों से सामने आ रहे हैं जिनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं।