नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 74,442 नए मामले सामने आने के साथ 903 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,23,816 हो गई है। हालांकि मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन थोड़ी राहत की बात है कि देश में रिकवरी दर 84.34 प्रतिशत है, जो कि चिली की तुलना में कम है जहां रिकवरी दर 92 प्रतिशत है, जबकि कोरोना मामलों में दुनिया में पहले स्थान पर मौजूद अमेरिका में 33 प्रतिशत रिकवरी दर है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत पर आ गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, 20 सबसे प्रभावित देशों में से भारत में मृत्यु दर सबसे कम है, जबकि मेक्सिको में सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत और ब्रिटेन में 8.8 प्रतिशत है।
कुल मामलों में से वर्तमान में 9,34,427 सक्रिय हैं। 55,86,703 को ठीक होने के बाद अस्पातलों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 1,02,685 इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
महाराष्ट्र कुल 14,43,409 मामलों के साथ देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शीर्ष पर है जिसमें 38,084 मौतें शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने रविवार को एक ही दिन में 9,89,860 नमूनों की जांच की जिससे अब तक जांच हुए कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 7,99,82,394 हो गई।