भारत में कोविड-19 के मामले 76.5 लाख से अधिक

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 54,044 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इसी अवधि में संक्रमण से होने वाली और 717 मौतें दर्ज की गई हैं। इन आंकड़ों के साथ देश में बुधवार को संक्रमण का कुल आंकड़ा 76,51,107 हो गया। इनमें से वर्तमान में 7,40,090 मामले सक्रिय हैं, वहीं 67,95,103 मरीज उबर गए हैं, जबकि 1,15,914 लोगों की जान जा चुकी है।

गौरतलब है कि देश में मंगलवार को संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज करने के बाद बुधवार को पिछले दिन के मुकाबले 7,254 अधिक संख्या दर्ज की गई।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 88.81 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है।

देश में महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य है, जहां संक्रमण के कुल 16,09,516 मामले दर्ज किए गए हैं, इसमें 42,453 मौतें भी शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार को एक ही दिन में 10,83,608 सैंपल्स का टेस्ट किया गया, जिनके साथ अब तक कुल 9,72,00,379 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के ऑक्सीजन सपोर्ट पर रह रहे मामलों में सितंबर के आखिरी सप्ताह से गिरावट दर्ज की गई है।

देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की कमी के बारे में व्यापक रिपोटरें का खंडन करते हुए, मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 10 महीनों में देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कभी कोई कमी नहीं हुई है, ‘हम बेहद सहज स्थिति में हैं।’

आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि कोविड-19 रोग के प्रबंधन के लिए नेशनल क्लिनिकल प्रोटोकॉल से प्लाज्मा थेरेपी को हटाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *