मुंबई, 3 सितम्बर (UITV/आईएएनएस)| इनसे वेंचर्स के निदेशक वरुण माथुर को गुरुवार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने मनी लॉन्ड्रिग केस की जांच के सिलसिले में हाजिर होना पड़ा। माथुर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बिजनेस पार्टनर रहे हैं। माथुर ने साल 2018 के अप्रैल में सुशांत के साथ मिलकर कंपनी की नींव रखी थी।
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, एजेंसी जानना चाहती हैं कि सुशांत ने फर्म में किस तरह के निवेश किए। अधिकारी ने कहा कि एजेंसी इस बारे में भी जानना चाह रही है कि कंपनी किस तरह के व्यवसाय से संबंधित था और क्या माथुर और सौरभ मिश्रा के साथ सिर्फ सुशांत ही इसके निदेशक थे।
इस बीच, ईडी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को भी दिन में एक बार फिर से पूछताछ के लिए तलब किया है।
ईडी ने इससे पहले रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के एक्स-मैनेजर श्रुति मोदी, उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी सहित कई अन्यों के बयान दर्ज किए हैं।
ईडी ने 31 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर एक मामला दर्ज किया था। सिंह का कहना था कि कोटक महिंद्रा बैंक में उनके बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपये या निकाले गए थे या ट्रांसफर किए गए हैं।
ईडी ने रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया।