यूरोपीय संघ में कोविड मृत्यु दर में दूसरे नंबर पर बुल्गारिया

सोफिया, 7 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| यूरोपीय संघ में बुल्गारिया कोरोनावायरस महामारी से हुई सर्वाधिक मृत्यु दर के मामले में दूसरे नंबर पर है। यह पिछले 14 दिनों में यहां के प्रति 100,000 निवासियों पर 27.3 फीसदी के दर से बनी हुई है। ऐसे में यहां की स्वास्थ्य प्रणाली पर काफी ज्यादा दबाव है। आधिकारिक आंकड़ों में इनका खुलासा हुआ है।

यहां के सेंटर फॉर इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज के एक प्रवक्ता कात्या सुंगस्र्का के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, “स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी दबाव है और इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं।”

प्रवक्ता ने आगे कहा कि सिस्टम को जिस तरह से प्रतिक्रिया देनी चाहिए, उस हिसाब से बात नहीं बन पा रही है।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश की पूरी जनसंख्या के लिए 80 आपातकालीन टीमें होनी चाहिए। जबकि हर 12 घंटे की शिफ्ट पर यह संख्या इस वक्त 15-17 के बीच बनी हुई है।

यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, बुल्गारिया में बीते 24 घंटे में 2,037 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 160,844 तक पहुंच गई है और अब तक हुई मौतों की संख्या 4,797 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *