मुंबई, 3 सितम्बर (UITV/आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,200 तक चढ़ा और निफ्टी भी बढ़त के साथ खुलने के बाद 11,585 तक उछला। हालांकि बाद में दोनों प्रमुख सूचकांकों में तकरीबन सपाट करोबार चल रहा था। सुबह 9.33 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 12.69 अंकों यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 39,098.72 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 8.70 अंकों यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 11,543.70 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 79.77 अंकों की तेजी के साथ 39,165.80 पर खुला और 39,236.36 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,061.79 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 31.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,566.20 पर खुला और 11,584.95 तक उछला। जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,534.95 रहा।
विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेज हुई। जानकार बताते हैं कि कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों में अनलॉक-4.0 में मिली ढील से आर्थिक गतिविधियों में सुधार की उम्मीदों से तेजी का रुझान देखने को मिला है।