वेलिंगटन, 12 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- न्यूजीलैंड में कोरोना के 11,063 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी। मंत्रालय ने कहा कि सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में 1,984 नए मामले दर्ज किए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, न्यूजीलैंड की सीमा पर कोरोना के 47 नए मामले सामने आए।
मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में, न्यूजीलैंड के अस्पतालों में 622 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें 23 लोग गहन देखभाल इकाइयों या उच्च निर्भरता इकाइयों में भर्ती हैं। कोरोना से यहां 16 और लोगों की मौत हुई है।
महामारी की शुरूआत के बाद से न्यूजीलैंड में कोरोना के 784,285 पुष्ट मामले सामने आए हैं।
न्यूजीलैंड वर्तमान में कोरोना सुरक्षा ढांचे के तहत उच्चतम रेड सेटिंग्स पर है, जिसके दौरान इनडोर सभा 200 लोगों तक सीमित है, बाहरी समारोहों की कोई सीमा नहीं है।