करीना-सैफ (तस्वीर क्रेडिट करीना इंस्टा)

शादी के 11वीं सालगिरह पर करीना ने पति सैफ संग शेयर की पिज्जा खाते फोटो

मुंबई, 16 अक्टूबर (युआईटीवी)- करीना ने शादी के 11वीं सालगिरह पर इंस्टाग्राम पर पति सैफ संग पिज्जा खाते एक फोटो शेयर की है। बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को 11 साल पूरे हो गए हैं।

करीना ने मुंबई के बांद्रा में 16 अक्टूबर 2012 को सैफ के साथ शादी की थी। कपल के दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं।

इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की गई उनमें दोनों वाइट पहने हुए नजर आ रहे हैं। जहाँ करीना वाइट शर्ट और ब्लू फुल स्लीव्स जैकेट में नजर आ रही हैं। तो वहीं सैफ वाइट कुर्ता पायजामा और स्लीवलेस जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में करीना ने अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है और पिज्जा स्लाइस का मजा ले रही हैं।कैमरे के सामने सैफ मुस्कुरा रहे हैं और सैफ ने अपना एक हाथ करीना के कंधे पर रखा हुआ है।

तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, ”ये हम हैं, तुम, मैं और पिज्जा, फॉरएवर काइंड ऑफ लव, हैप्पी एनिवर्सरी हस्बैंड।”

करीना की कजिन रिद्धिमा कपूर साहनी ने लाल दिल वाला इमोजी शेयर कर कमेंट किया तो बेबो की खास फ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने “हैप्पी एनिवर्सरी” लिख कर उन्हें 11वीं सालगिरह की बधाई दी।

करीना-सैफ की शादी के 11वीं सालगिरह की बधाई देते हुए संजय कपूर और महीप कपूर ने कहा कि, “हैप्पी एनिवर्सरी”

अभिनेत्री अमृता सिंह से सैफ की पहली शादी हुई थी। बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम उनके दो बच्चे हैं। हालाँकि यह जोड़ी 2004 में अलग हो गई।

काम की बात की जाए तो फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ को आखिरी बार लंकेश रावण के रूप में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म ‘देवरा’ है। जो तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसे कोराटाला शिवा ने निर्देशित किया है। इसमें सैफ के साथ एनटीआर जूनियर और जान्हवी कपूर भी नजर आने वाले हैं।

करीना की अगली फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘द क्रू’ पाइपलाइन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *