वैलिंगटन, 6 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- न्यूजीलैंड में बुधवार को कोविड के 12,575 नए सामुदायिक मामले दर्ज किए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि नए सामुदायिक संक्रमणों में से 2,147 सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में पाए गए। इसके अलावा, न्यूजीलैंड की सीमा पर 43 ताजा मामलों का पता चला।
वर्तमान में, वायरस के कारण 654 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 23 गहन देखभाल इकाइयों में शामिल हैं। वहीं मंत्रालय ने सोमवार को कोविड से 15 और मौतों की भी सूचना दी।
महामारी की शुरूआत के बाद से देश ने कोविड के 7,28,764 मामलों की पुष्टि की है।