वेलिंगटन, 16 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- न्यूजीलैंड में बुधवार को कोरोना के 19,542 नए मामले सामने आए। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय की रिपोर्ट के हवाले से कहा, एक दिन में 24 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौतों की कुल संख्या बढ़कर 141 हो गई। देश में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए।
न्यूजीलैंड के अस्पतालों में 971 कोरोना मरीज हैं, जिनमें 21 लोग गहन देखभाल इकाइयों या उच्च निर्भरता इकाइयों में भर्ती हैं।
महामारी की शुरूआत के बाद से देश में अबतक कोरोना के 417,825 नए मामले सामने आ चुके हैं।
न्यूजीलैंड वर्तमान में कोविड सुरक्षा ढांचे के तहत उच्चतम रेड सेटिंग्स पर है। रेड सेटिंग्स में कई इनडोर जगह पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य होता हैं और सभाएं 100 लोगों तक सीमित होती हैं।