जकार्ता, 24 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- इंडोनशियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड के नए वेरिएंट के 211 नए मामलों का पता लगाया है, जिनमें से 116 डेल्टा स्ट्रेन के हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय की आरएंडडी एजेंसी ने बुधवार को कहा कि बाकी बचे 45 अल्फा और छह अन्य बीटा वेरिएंट के हैं।
डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि नौ प्रांतों में की गई है, जिसमें मध्य जावा में संख्या (80) सबसे अधिक है, इसके बाद राजधानी शहर जकार्ता (57) और पूर्वी जावा (10) शामिल हैं।
अल्फा वेरिएंट की मौजूदगी दस से अधिक प्रांतों में पाई गई है, जिनमें से जकार्ता में मामले सबसे अधिक (33) हैं, जबकि बीटा स्ट्रेन जकार्ता (4), पूर्वी जावा (1) और बाली (1) में अपने पैर पसार चुका है।
मंत्रालय के अनुसार, इंडोनेशिया में बुधवार को कोविड-19 के 15,308 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में दर्ज किए जा रहे मामलों की अधिकतम संख्या है। यहां कुल मामलों की संख्या 2,033,421 तक पहुंच गई है।
यहां महामारी ने 55,594 लोगों की जान ले ली है।
बीते 24 घंटे में यहां कुल 7,167 मरीज वायरस से पूरी तरह से उबरकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं और इसी के साथ यहां अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1,817,303 तक पहुंच गई है।
बता दें कि महामारी इंडोनेशिया के सभी 34 प्रांतों में फैल गई है।