कोलकाता, 10 मई (युआईटीवी/आईएएनएस)- पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री के रूप शपथ लेने के बाद अब यहां सोमवार को 43 मंत्रियों ने शपथ ली है । इनमें से 24 कैबिनेट मंत्री हैं और 10 को स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री और 9 को राज्य मंत्री बनाया गया है।