औरंगाबाद (बिहार), 9 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- बिहार के औरंगाबाद जिले के कसमा थाना क्षेत्र में 6 किशोरियों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसमें तीन लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चिरैला गांव में 6 लड़कियों ने एक साथ जहर खा लिया। इनमें से 3 की मौत हो चुकी है, जबकि 3 का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा, जो खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।
पुलिस के मुताबिक, ये सभी सहेलियां थीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि ये सभी सहेलियां शुक्रवार की शाम में गांव के पास ही घूमने गई थी और जहरीला पदार्थ खा लिया।
मृतकों की पहचान नीलम कुमारी, काजल कुमारी और अनीषा कुमारी के तौर पर हुई है। सभी की उम्र 12 से 14 साल के बीच है।
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। मृतक एक किशोरी का एक रिश्तेदार से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान शादी का प्रस्ताव के इनकार करने से किशोरी आहत हो गई और सहेलियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। सहेलियों ने एक साथ जहरीला पदार्थ क्यों खाया, यह अभी तक पता नही चल सका है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पीड़ित किशोरियों से भी पूछताछ की जाएगी।