बेंगलुरु, 1 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| कर्नाटक में मंगलवार की आधी रात तक कोरोना संक्रमण के 8,856 नए मामले सामने आए, जिसके साथ कुल आंकड़ा बढ़कर 6 लाख को पार कर गया। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह बात बुधवार को बताई गई। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 8,890 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिसके साथ ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4,85,268 हो गई। फिर 87 मरीजों की मौत हो गई और इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 8,864 हो गई है।