मुंबई, 31 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- साल 2020 के आखिरी सत्र में गुरुवार को निफ्टी ने 14,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा और सेंसेक्स भी नई उंचाई को छुआ। सेंसेक्स बीते सत्र से 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 47,863 तक उछला जबकि निफ्टी भी 25 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाते हुए 14,009 के पार चला गया। सुबह 10.38 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 108.48 अंकों यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 47,854.70 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 24 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 14,005.95 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 6.89 अंक उपर 47,753.11 पर खुला और 47,863 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,602.12 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि पिछले सत्र की क्लोजिंग से 11.95 अंक फिसलकर 13,970. पर खुला मगर, जल्द ही 14000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 14009.40 पर चला गया।
अमेरिकी बाजार बीते सत्र में मजबूती के साथ बंद हुआ जिससे संकेत पाकर घरेलू शेयर बाजार में तेजी को सहारा मिल रहा है हालांकि सत्र के आरंभ में कारोबार की शुरूआत सपाट हुई और फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस अनुबंधों की दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी के कारण बाजार ठिठका हुआ था, लेकिन बाद में कारोबारी रुझान तेज हुआ।
ट्रेड स्विफ्ट के निदेशक संदीप जैन ने कहा कि साल का आखिरी दिन है इसलिए थोड़ा छुट्टी का भी मूड है, लेकिन 14,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पहले निफ्टी थोड़ा रूका हुआ था, हालांकि बाजार में तेजी के कारक मौजूद हैं।