न्यूयॉर्क, 9 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- साल 2018 की चैंपियन जापान की महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यहां जारी साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ओसाका ने शेल्बी रोजर्स को सीधे सेटों में मात दी। यहां आर्थर ऐस स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मैच में ओसाका ने 79 मिनट तक चले मुकाबले में रोजर्स को 6-3, 6-4 से हराकर करियर में दूसरी बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ओसाका ने सात ऐस लगाए और उन्होंने बेसलाइन पर भी अच्छा खेल दिखाया। रोजर्स ने ओसाका के खिलाफ अपनी गलती से 27 बार अंक गंवाए जबकि ओसाका ने ऐसा केवल आठ बार किया।
सेमीफाइनल में अब ओसाका का सामना 28वीं सीड जेनिफर ब्रेडी से होगा।
अमेरिका की ब्रेडी ने कजाखस्तान की 23वीं सीड यूलिया पुतिनसेवा को 6-3, 6-2 से हराकर करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।