लॉस एंजेलिस, 22 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- निर्देशक डेरेन लिन बूसमैन ‘सॉ’ फिल्म के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। उनका कहना है कि फिल्मों में अब रक्तपात और हिंसा के दिखाए जाने का चलन अब और नहीं रहा है। बूसमैन ‘सॉ’ फ्रैंचाइजी की हालिया फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता क्रिस रॉक जासूस जीक बैंक्स के किरदार को निभा रहे हैं।
कॉन्टैक्टम्यूजिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक बूसमैन ने कहा, “क्रिस फिल्म में थ्रिलर कॉन्सेप्ट को लेकर आएंगे। उन्होंने इस पर विस्तार और बारीकी से काम किया है। हम चाहते थे कि फिल्म में ‘सेवेन’ की एक छाप देखने को मिले, लेकिन ‘सॉ’ के साथ कई सारी अविश्वसनीय व पौराणिक चीजें जुड़ी हुई हैं।”
बूसमैन ने आगे कहा कि क्रिस ने इस आगामी हॉरर फिल्म में हंसी का एक तड़का भी लगाया है।
निर्देशक ने आगे कहा, “पहले हॉरर फिल्मों में खून का बहना और हिंसा को दिखाए जाने का एक चलन था, जो अब उतना नहीं रहा। यह अब बस कहानी का एक हिस्सा मात्र रह गया है। अभी बात बस किरदार, चिंता और डर की होती है।”