इस्तांबुल,9 मार्च (युआईटीवी)- तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की से रूस-यूक्रेन संकट पर चर्चा के लिए इस्तांबुल में मुलाकात की।
रूस – यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब तीसरे साल में प्रवेश कर गया है। इस बीच खबर आ रही है दोनों देशों के मध्य सुलह करवाया जा सके,इसके लिए शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए मुस्लिम देश तुर्की तैयार है।
कीव और मॉस्को के बीच जारी युद्ध के पहले हफ्तों में ही तुर्किये ने युद्धविराम वार्ता की मेजबानी थी,लेकिन वे उसमें असफल रहे थे ।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक,शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर तुर्की के राष्ट्रपति के कार्यालय ने बताया कि ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव की पुनः शुरूआत करने के बारे तुर्की के राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आपस में विचार-विमर्श किए।
तुर्की के राष्ट्रपति के कार्यालय के मुताबिक,क्षेत्र में स्थायी शांति के कोशिशों की गति को तेज करने के बारे में भी इस चर्चा के दौरान बात कही गई।
गौरतलब है कि,जुलाई 2022 में संयुक्त राष्ट्र और तुर्की ने रूस और यूक्रेन के बीच अनाजों और उर्वरकों के यूक्रेनी काला सागर बंदरगाहों से निर्यात के लिए एक समुद्री गलियारा स्थापित करने के लिए मध्यस्थता की थी।
कीव और मॉस्को के मध्य के इस काला सागर अनाज सौदा को अब तक का सबसे महत्वपूर्ण राजनयिक समझौता माना गया था। जिसके तहत यूक्रेनी कृषि निर्यात को काले सागर के पार सुरक्षित मार्ग की अनुमति दी गई थी। लेकिन रूस ने इसे अनुचित बताया था। अब जब पुनः तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की है, तो ऐसा माना जा रहा है कि इस समझौते के लिए तुर्की अपनी ओर से कड़ी पैरवी कर रहा है।