नीति आयोग

नीति आयोग का सरकार ने पुनर्गठन किया,इन मंत्रियों को मिली जगह

नयी दिल्ली,17 जुलाई (युआईटीवी)- नीति आयोग का केंद्र सरकार ने पुनर्गठन किया है। सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ मंत्रियों को आयोग में जगह दी गई है। नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने रहेंगे। उपाध्यक्ष एवं पूर्णकालिक सदस्यों के पद में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उपाध्यक्ष सुमन के बेरी हैं और डॉ वी के सारस्वत,प्रोफेसर रमेश चंद्र,डॉ वी के पॉल,अरविंद वीरमानी पूर्णकालिक सदस्यों में शामिल हैं।

नए पदेन सदस्य में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं,पिछली बार पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पदेन सदस्यों में थे। विशेष आमंत्रित सदस्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी हैं। मत्स्य पालन,पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान तथा नागरिक उड्डयन मंत्री के.आर. नायडू भी विशेष आमंत्रितों में शामिल हैं।

पिछली बार विशेष आमंत्रित में पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव भी थे। लेकिन,इन दोनों को इस बार शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह इस बार सहयोगी दलों के सभी वरिष्ठ मंत्रियों को जगह दी गई है।

एनडीए सरकार में मांझी (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा-एस),कुमारस्वामी (जेडी-एस),पासवान (एलजेपी-रामविलास) तथा राजीव रंजन सिंह (जेडी-यू) भाजपा के सहयोगी हैं। राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान (नीति आयोग) के संशोधित गठन को प्रधानमंत्री मोदी ने मंजूरी दी। गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके पदेन सदस्यों में शामिल हैं। गौरतलब है कि नीती आयोग थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है। यह राष्ट्र के विकास के लिए राज्यों के साथ योजना तैयार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *