नई दिल्ली,12 अगस्त (युआईटीवी)- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपनी सीबीआई गिरफ्तारी को चुनौती दी है,जिसकी जानकारी सोमवार को आम आदमी पार्टी की लीगल टीम ने दिया है। अरविंद केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में जल्द सुनवाई की माँग की है। उनसे चीफ जस्टिस ने औपचारिक ईमेल भेजने के लिए कहा है।
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है। अब इसी मामले में जेल में सजा काट रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने गिरफ्तारी का विरोध करने के अलावा मामले में नियमित जमानत की भी याचिका दायर की है। बता दें कि हाल ही में केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी थी और जमानत के लिए उन्हें ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए कहा था।
अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई के समक्ष सीबीआई मामले में जमानत याचिका को लेकर याचिका का जिक्र किया। इस पर उनसे सीजेआई ने एक ईमेल भेजने के लिए कहा है। मामले को सिंघवी ने तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए कहा है। बता दें कि सीबीआई मामले में अरविंद केजरीवाल ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और केजरीवाल ने अपनी अपील में जमानत दिए जाने की बात कही है। केजरीवाल की याचिका पर चीफ जस्टिस ने जल्द सुनवाई करने का भरोसा दिया।
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी वाले केस में पहले ही अंतरिम जमानत दे रखी है,लेकिन उन्हें अभी तक सीबीआई वाले केस में जमानत नहीं मिली है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था और जमानत के लिए उन्हें ट्रायल कोर्ट जाने के लिए कहा था।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग यानी पीएमएलए केस में जमानत दे दी थी। हालाँकि,इस आदेश पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 जून को रोक लगा दी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी,जहाँ से उन्हें 12 जुलाई को अंतरिम जमानत मिल गई थी। इस दौरान उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था और वो उस समय से तिहाड़ जेल में ही बंद हैं।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें 26 जून को इसी केस में अपनी हिरासत में ले लिया था।