मेलबर्न, 8 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान सोमवार को यहां होटल का एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसके बाद टूर्नामेंट को अलर्ट पर रखा गया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत सोमवार से हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पिछले बुधवार को एक क्वारेंटीन कर्मचारी जो सीधे तौरे पर ऑस्ट्रेलियन ओपन से जुड़ा था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद लीड-इन इवेंट्स को रद्द करना पड़ा था।
इस बीच टूर्नामेंट के निदेशक क्रैग टिली ने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन होगा।
विक्टोरिया राज्य के अधिकारियों ने बताया कि ताजा मामला मेलबर्न हवाई अड्डे के हॉलिडे इन के एक कर्मचारी का है जिसका गत चार फरवरी को नतीजा नेगेटिव आया था लेकिन कोरोना के लक्ष्ण दिखने पर सात फरवरी को उसका फिर टेस्ट कराया गया जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया।