मेलबर्न, 10 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है। 10वीं सीड सेरेना ने महिला एकल वर्ग के अपने दूसरे दौर के मुकाबले में सर्बिया की निना स्टोजानोविच को 6-3, 6-0 से मात दी। आठ बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली सेरेना ने एक घंटे और छह मिनट में यह मुकाबला जीता।
अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगी सेरेना 20वीं बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है और इनमें से वह 19वीं बार तीसरे राउंड में पहुंची है।
39 साल की सेरेना ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी महिला खिलाड़ी से ज्यादा मैच खेले हैं। वह आस्ट्रेलियन ओपन में अब तक 89 मैच जीती है जबकिर 12 हारी है।
उन्होंने अपने पहले राउंड में जर्मनी की लुएरा सिगमंड को हराया था, जोकि इस टूर्नामेंट में उनका 100वां मैच था। तीसरे राउंड में अब सेरेना का सामना एनास्तासिया पोतापोवा से होगा।
इस बीच, 2019 की अमेरिकी ओपन चैम्पियन बियानका एंड्रस्क्यू हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
आठवीं सीड एंड्रस्क्यू को दूसरे राउंड के मुकाबले में चीनी ताइपे की एचसेह सु वेइ से 3-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।
एक अन्य मैच में सातवीं सीड आर्यन सबालेंका और 19वीं सीड मार्केटा वोंड्ररूसोवा भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रही।