नई दिल्ली, 13 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन नेटवर्क पर स्थित आजादपुर स्टेशन कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के बाद दिल्ली मेट्रो का दूसरा ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन बन रहा है। आजादपुर स्टेशन तीन मेट्रो कॉरिडोर येलो, पिंक और आर के आश्रम-जनकपुरी पश्चिम कॉरिडोर को चौथे चरण से जोड़ेगा।
नया मेट्रो लिंक आजादपुर और उसके परिधीय क्षेत्रों को सीधे सदर बाजार, पुलबंगश, घण्टा घर और डेरवल नगर जैसे क्षेत्रों से जोड़ेगा। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में स्थित पीतमपुरा, मंगोलपुरी, मधुबन चौक, पीरागढ़ी और जनकपुरी जैसे इलाके से जुड़ेगा।