गौतमबुद्धनगर (उप्र), 14 सितंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| नोएडा के बरौला गांव में पति-पत्नी के आपसी झगड़े में मां ने अपनी 3 साल की बेटी की हत्या कर दी और खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। पुलिस ने इस मामले की जांच की और महिला के परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। वह पहले भी अपनी बच्ची के साथ दुर्व्यवहार कर चुकी है।
पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि महिला ने खुद को भी घायल कर लिया। महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने रविवार सुबह मृत बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया, “सुबह 9.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव में मर्डर हो गया है। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां एक महिला घायल अवस्था में थी, वहीं तीन साल की बच्ची की मौत हो गई थी।”
उन्होंने बताया, पुलिस ने तुरंत घायल महिला को अस्पताल भिजवाया। वहीं परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की। पूछताछ में पता चला कि घायल महिला का पति शराबी है। दोनों के बीच पिछले काफी वक्त से मारपीट चल रही थी।