मॉस्को, 24 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11,749 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे यहां मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,200,902 तक जा पहुंची। कोविड-19 रिस्पांस सेंटर ने यह जानकारी बुधवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यहां घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 84,430 हो गई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,751,562 तक पहुंच गई है।
मॉस्को में अब तक पिछले 24 घंटों में 1,417 अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की कुल संख्या बढ़कर 972,172 हो गई है।
अब तक पूरे रूस में 10.98 करोड़ से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।