मुंबई, 25 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी 160 अंकों से ज्यादा चढ़ा। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था। सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे बीते सत्र से 552.75 अंकों यानी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 51,334.44 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 162.15 अंकों यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 15,144.15 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 425.92 अंकों की बढ़त के साथ 51,207.61 पर खुला और 51,356.88 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 51,057.74 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 97.85 अंकों की बढ़त के साथ 15,079.85 पर खुला और 15,157.55 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 15,065.35 रहा।
जानकार बताते हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान के बाद एशियाई बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है। पॉवेल ने ब्याज दरों को लंबे समय तक निचले स्तर पर रखने का आश्वासन दिया है।