नई दिल्ली, 25 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- उत्तरी दिल्ली के मुकेशपुर में पति ने अपनी पत्नी की किसी और मर्द के साथ अवैध संबंध का संदेह होने पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी। आरोपी ने अपनी पत्नी से झड़प के दौरान भारी चीज से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
पुलिस को सूचना मिली कि व्यक्ति ने गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को महिला का शव फर्श पर मिला। आरोपी दिहाड़ी मजदूर है, उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी की पहचान देवकीनंदन के रूप में की गई। उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।”