सेंट जोंस (एंटिगा), 27 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- श्रीलंका के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और अनुभवी तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स की कैरेबियाई टीम में वापसी हुई है। इस टीम में ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर और लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील हुसैन नया चेहरा हैं।
श्रीलंकाई टीम अगले महीने विंडीज दौरे पर होगी और इसके मैच कूलिज क्रिकेट ग्राउंड और सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टी20 मैच 3, 5 और 7 मार्च को फ्लडलाइट में खेले जाएंगे। यह टी20 सीरीज सीसीजी में आधिकारिक वेस्ट ंडीज पुरुष टीम द्वारा खेली जानी वाली पहली पूर्ण अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। साथ ही एंटिगा में 2013 के बाद पहली बार कोई टी20 मैच खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज इन मैचों का उपयोग अपने आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब की तैयारी और खिताब के बचाव के लिए करेगा। भारत को इस इसी साल इस टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है।
सीजी इंश्योरेंस वनडे सीरीज के मुकाबले 10, 12 और 14 मार्च को सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें अंतिम मैच डे-नाइट का होगा।
वेस्टइंडीज टीम:
टी20 : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, फिदेल एडवर्डस, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, रोवमैन पॉवेल, लेंडल सिमंस, केविन सिंक्लेयर।
वनडे : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, काइल मेयर, जेसन मोहम्मद, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिनक्लेयर