क्रेफेल्ड (जर्मनी), 3 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चार मैचों के यूरोप दौरे के दूसरे मैच में जर्मनी के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। भारत ने जर्मनी को पहले मुकाबले में 6-1 से हराया था। लेकिन यह मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।
भारत को चौथे मिनट में ही पेनल्टी कार्नर मिला और डिफेंडर जरमनप्रीत सिंह ने बेहतरीन शॉट खेल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
इसके दो मिनट बाद ही जर्मनी ने भी वापसी की कोशिश की और गोल करने का मौका गंवा दिया।
भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी आक्रामक प्रदर्शन जारी रखा और बढ़त हासिल करने के लिए मौके बनाए। हालांकि वह गोल में परिवर्तित करने में सफल नहीं हो सका।
जर्मनी को लगातार दो पेनल्टी कार्नर हासिल हुए और दूसरी बार में मार्टिन हेनर ने हॉफ टाइम से कुछ समय पहले गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
इसके बाद तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से बढ़त हासिल करने की कोशिश की गई लेकिन भारत और जर्मनी की टीमें गोल नहीं कर सकीं।
अंतिम क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने मौके भुनाने की कोशिश की लेकिन निर्धारित समय तक दोनों टीमों की ओर से कोई और गोल नहीं होने के कारण मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
भारतीय टीम का अगला मुकाबला शनिवार को ग्रेट ब्रिटेन से होगा।