बासेल, 4 मार्च (आईएएनएस)| विश्व चैंपियन और दूसरी सीड पीवी सिंधु यहां जारी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इसी स्थान पर साल 2019 में विश्व चैम्पियन का ताज हासिल करने वाली दूसरी सीड सिंधु ने गुरुवार को खेले गए अपने दूसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की आईिरस वांग को आसानी से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई।
ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में वांग को 21-13, 21-14 से पराजित किया। वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु का वर्ल्ड नंबर-40 वांग के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था।
क्वार्टर फाइनल में अब तक सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-11 और पांचवीं सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुं गफान से होगा, जिनके खिलाफ सिंधु का 11-1 का बेहद शानदार रिकॉर्ड है।
इससे पहले, सिंधु ने अपने पहले दौर के मुकाबले में तुर्की की नेसलिहान यिगित को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-19 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया था। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु का यिगित के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था।