लॉस एंजेलिस, 12 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- अश्वेतों के नेतृत्व वाले प्रोजेक्ट्स को कम आंकना हॉलीवुड के लिए बहुत भारी पड़ा है और इसके कारण हॉलीवुड को आय में सालाना 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। यह खुलासा हाल ही में हुए एक अध्ययन में सामने आया है। अमेरिकी मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मैकेन्से एंड कंपनी द्वारा किए गए सर्वेक्षण में अमेरिका में फिल्म और टीवी उद्योग पर भी एक नजर डाली गई है और इसमें सामने आया है कि यदि अश्वेतों के नेतृत्व वाले प्रोजेक्ट्स को उनके समकक्ष श्वेतों द्वारा नेतृत्व वाले प्रोजेक्ट जितना महत्व दिया होता हो फिल्म इंडस्ट्री लगभग 10 अरब डॉलर कमा सकती थी।
इस स्टडी में शामिल लोगों ने 2,000 से ज्यादा फिल्मों का विश्लेषण किया और साथ में पेशेवर लेखकों, अभिनेताओं, निर्देशकों, निर्माताओं का इंटरव्यू किया। इसके अलावा वे मीडिया व्यवसाय, अश्वेत कलाकारों के संगठनों से भी जुड़े।
इस रिसर्च ने सामने लाया कि अश्वेतों की लीडरशिप वाले प्रोजेक्ट्स को उनके समकक्ष श्वेतों की तुलना में बहुत कम फंडिंग मिली। जबकि कई प्रोजेक्ट में यह साफ था कि अश्वेतों वाले प्रोजेक्ट ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
अध्ययन में यह भी सामने आया कि हॉलीवुड फिल्मों के कुल लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं में अश्वेत 6 फीसदी से भी कम हैं। वहीं 87 फीसदी टेलीविजन एक्जिक्यूटिव और 92 प्रतिशत फिल्म एक्जिक्यूटिव श्वेत हैं। साथ ही इंडस्ट्री में आने वाले अश्वेत कलाकारों को औसतन 6 रोल और श्वेतों को 9 रोल मिलते हैं।