तिरुवनंतपुरम, 15 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सोमवार को अपने गृह क्षेत्र कन्नूर में धर्मदोम विधानसभा क्षेत्र में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कन्नूर कलेक्ट्रेट पहुंचे। विजयन के साथ उनके विश्वसनीय करीबी एम.वी. जयराजन और सीपीआई के वरिष्ठ नेता सीएन चंद्रन भी थे।
कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से उन्होंने कपड़े पहने हुए थे। विजयन और अन्य दो लोगों ने हेड गियर के अलावा दस्ताने और मास्क भी पहन रखे थे।
नामांकन पत्र के दो सेट सौंपने के बाद, वह उठे और अपना संकल्प पढ़ा और फिर से बैठ गए। कई कागजातों पर हस्ताक्षर करने के बाद वह मीडिया से बात किए बगैर ही वहां से अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए चले गए।
विजयन ने 2016 के चुनाव में इसी निर्वाचन क्षेत्र से 37,905 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।